Thursday 20 October 2016

// चीनी माल नहीं खरीदें .. क्योंकि हमारी सरकार निकम्मी है ....//


अब ये अर्नब अंजना संबित भास्कर नईदुनिया टाइम्स ठाकरे रामदेव जैसे-जैसे केवल भारत में ही हैं ऐसा नहीं है .. चीन में भी हैं .... और चीन का ये समुदाय भी अब गर्जन कर रहा है फ़ोकट दादागिरी बता रहा है - चीं-चौं कर रहा है ....

और क्या कह रहा है ?? .. भारत केवल भौंकना जानता है - भारत के लोग मेहनती नहीं - भारत में निवेश आत्मघाती होगा - भारतीय व्यापारी हर हाल में चीन से ही सामान खरीदने आएंगे - अपना पैसा खर्च नहीं कर रहे भारत के नेता अफसर पूँजीपति - इस वजह से मेक इन इण्डिया अव्यवहारिक .... आदि !!

और मज़े की बात ये है कि हमारी सरकार जैसे करन जौहर की फिल्म पर हो रही दादागिरी के प्रति अति उत्साहित प्रोत्साहित हो अनभिज्ञ प्रतीत होते दिख रही है - वैसे ही सरकार की पाकिस्तान के बापतुल्य चीन के विषय में घिग्घी ही बंधी दिख रही है .. और सरकार "ऐ दिल है मुश्किल" की तर्ज़ पर मुश्किलात में पड़ी सुप्तावस्था में दिख रही है ....

तो अब किया क्या जाए ?? .. चीन ने हमें गाली दे दी .. और सरकार चुप ही नहीं अभी भी उसका स्वागत कर रही है !! .. जी हां !! स्वागत !! .. मसलन - मध्यप्रदेश में २२-२३ अक्टूबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित किये गए चीनी उद्योगपति भी आ रहे हैं - और हमारे मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री मलैया जी से जब पूछा गया तो बोले - अब आमंत्रण दे चुके थे तो वापस तो नहीं ले सकते थे ना ?? ...

और मैं सोचता रह गया कि सही बोले - क्योंकि ये कोई करन जौहर की फिल्म थोड़े ही है जो चलवा दो तो ठीक न चलवाओ तो भी ठीक .... ये तो मध्यप्रदेश की फिल्म है जिसमें कई बोल्ड सीन रखे गए हैं - और कई सीन वीभत्स भी हैं .... और इसे तो पूरी दादागिरी और बेशर्मी के साथ चलने दिया जाएगा .. यानि चीनी आएँगे .. सरकार मेहमाननवाज़ी भी करेगी .. और चीनी धंधा करते आए हैं - कर रहे हैं - और करते रहेंगे .. भारत के 'विकास' के हित में .... वही मोदी जी वाला "सबका साथ सबका विकास" वाले 'विकास' के हित में ....

तो क्या जनता भी चुप बैठ जाए? .. वो भी वो जनता जो देशभक्त है - जो पकिस्तान से खुद दो-दो हाथ करने के लिए तैयार तत्पर हो चुकी है .. जो हर हालात में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कसमें खा चुकी है .. पर सरकार को कुछ भी गलत सही कहने से परहेज़ करती आई है ..

मुझे लगता है कि सरकार तो कुछ करेगी नहीं - क्योंकि ये सरकार निकम्मी है .... लेकिन अब चीन ने हमें गाली दी है तो उसे तो मुंहतोड़ जवाब देना ही होगा .... तो क्या चीन का सामान खरीदना बंद करें ?? .. लेकिन बंद किया था तो ही तो उसने गाली दी !! ....

तो अब क्या किया जाए ?? .... मैं बताता हूँ ....
देशभक्तों को भी इस सरकार की सदाबहार लाइन पर चलना चाहिए .. जो सदैव समझाइश देती आई है कि .. क्योंकि ठीक वैसे ही जैसे पाकिस्तान हमारी सैन्य कार्यवाही से बौखलाता आया है - चीनी माल ना खरीदने के निर्णय से चीन बौखला गया है .. जिससे स्पष्ट है कि उसे कष्ट हुआ है - और इसलिए वो हमें गाली दे रहा है - इसलिए हमारे द्वारा चीनी माल ना खरीदने का निर्णय ही उचित है .... 

इसलिए मेरा सरकारी सर्टिफाइड सभी देशभक्तों से निवेदन है कि अपनी औकात अनुसार - चीनी माल ना खरीदने की अपनी मुहीम पर कायम रहकर चीन को मुंहतोड़ जवाब देते हुए - बिना सरकारी व्यवधान के अपना मुंह तुड़वाते रहें .... और चीन से ना डरें ना दबें - और उसे गुर्राने दें - भौंकने दें - और चीं-चौं करने दें ....

क्योंकि शायद अब यही विकल्प है - यही औकात है - यही नियति है .. क्योंकि हमारी सरकार निकम्मी है !! ....

मेरे 'fb page' का लिंक .. https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment