Saturday 3 December 2016

//.. 'नोटबंदी' के बाद अब 'बेनामी संपत्ति' की जाँच ???? .. सावधान !! ....//


मेरा दिमाग ये कहता है कि किसी भी संपत्ति की सामान्य सी जांच कर बड़ी आसानी से ये पता लगाया जा सकता है कि संपत्ति 'नामी' है या 'बेनामी' .. और यदि जांच में संपत्ति बेनामी निकले तो कर लो राजसात - कर डालो नियमानुसार पुख्ता कार्यवाही .. लेकिन जब मालुम ही हो कि संपत्ति बेनामी है तो फिर किस जाँच की जरूरत ?? .. यानि 'बेनामी संपत्ति' की कैसी जाँच ?? ....

इसलिए आपको सावधान कर रहा हूँ .. .. ये मोदी जी हैं ना रोज़ नए-नए शिगूफे छोड़ने के माहिर हैं .. ये नोटबंदी से आपको सफलतापूर्वक बेवकूफ बना अति उत्साहित दिख रहे हैं .. क्योंकि आखिर इन्होंने "कालेधन" पर कार्यवाही करने के नाम पर पूरे देश के पूरे धन पर ही कार्यवाही पेल दी - और खड़ा कर दिया पूरे देश को लाइन में - और आपको आपके ही सफ़ेद धन तक से वंचित कर दिया .. .. पर आज दिन तक एक भी कालेधनधारी का नाम तक सामने नहीं आया - और एक भी पैसे का कालाधन पकड़ा नहीं गया - और एक भी अमीर या नेता या अपराधी परेशान होता नहीं दिखा .... लेकिन देशप्रेम की ऊंची-ऊंची बातें और लाइन में लगे देशवासियों की प्रशंसा बदस्तूर जारी रही .... 

और इसलिए नोटबंदी की सफलता (या असफलता) के बाद अब साहेब एक नया शिगूफा छेड़ रहे हैं - "बेनामी संपत्ति की जाँच" का ....

और मुझे लगता है कि ठीक कालेधन के घालमेल और गोलमाल की ही तरह ये 'बेनामी संपत्ति' पर सीधे-सीधे 'कार्यवाही' नहीं करते हुए आम जनता की संपत्ति की सर्वव्यापी जांच जरूर करेंगे - और आपको अपने घर से भी बेघर करने की कोई नई स्कीम जरूर ले आएँगे .. .. और नोटबंदी जैसे ही आपको एक बार फिर लाइन में खड़ा करेंगे और कहेंगे सिद्ध करो जिस कच्चे पक्के मकान में तुम रहते हो या अपनी दुकान चलाते हो वो बेनामी हो किसी धन्नासेठ या गुंडे बदमाश की तो नहीं - या फिर सरकारी संपत्ति तो नहीं ?? ....

तो निर्णय आप स्वयं करें कि बेवकूफ कब तक बनना है - और बनना भी है कि नहीं ?? ....

वैसे एक बात बता दूं कि जिस तरह "कालाधन" देश के लिए घातक है ठीक वैसे ही "बेनामी संपत्ति" भी घातक है .. और मुझे लगता है ठीक वैसे ही ये "सरकार" भी बहुत घातक है भाई ..../

मेरे 'fb page' का लिंक .. https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment