Sunday 1 January 2017

/.. कल परसों ५० दिन पूरे हुए थे .. और कई घोषणाएं ऐसे की गई थीं जैसे नोटबंदी के फलस्वरूप ही कोई सांता तोहफे बाँट रहा हो .. .. पर आज पेट्रोल डीजल महँगा कर दिया गया है .. तो क्या ये भी नोटबंदी के कारण ?? .. .. नहीं यार !! हर चीज़ को नोटबंदी से जोड़ देना उचित नहीं .. जैसे जो बैंकों की लाइन में खड़े मर गए वे कोई नोटबंदी के कारण थोड़े ही मरे थे - उन्हें तो मरना था सो मर गए .. ऐसे ही ये पेट्रोल डीजल के भाव तो बस यूं ही बढ़ने ही थे सो बढ़ गए - इसका भी मुई नोटबंदी से क्या लेना देना ?? .. .. नोटबंदी का तो सीधा-सादा लेना देना केवल मोदी से है और इसलिए देश के भविष्य से है .. .. नोटबंदी के कारण यदि मोदी परास्त होते हैं तो देश का सौभाग्य - और यदि नोटबंदी के कारण अच्छे परिणाम निकलते हैं तो भी देश का सौभाग्य .. यानि मुझे लगता है कि जबकि नोटबंदी के भयावह परिणाम भले ही स्पष्ट हों - देश के लिए तो ये हर हालत में सौभाग्यशाली ही साबित होगी .. है ना !! ..../.... मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ


No comments:

Post a Comment