Monday 20 March 2017

/.. मुंडे सर - सर मुंडाते ओले पड़े .. .. मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को १५ दिन में संपत्ति का ब्यौरा देने का आदेश दिया है .. ..
मेरे सूत्र बता रहे हैं कि हर कोई बहुत ही कन्फ्यूज्ड और गुस्से में भी है .. ..
वो इसलिए कि कोई नहीं बता पा रहा है कि ब्यौरा जिस दिन मंत्री बने उस दिन का देना है या १५ दिन बाद का बढ़ा हुआ !! .. ..
फिर १०-१२ तो गुस्से में मंत्री पद छोड़ने को आतुर से दिखने लगे कि हर १५ दिन में ब्यौरा देकर फंसना है क्या ?? .. ..
लेकिन फिर समझाने पर कि - केवल १ बार ब्यौरा देकर ५ साल बेफिक्र रहते हुए - मोदी जी के एजेंडे को बढ़ाना है - सेवा-सेवा करते रहना है - सबका साथ लेकर सबका विकास बताना है - और 'परदेस' को उत्तम बनाना है .. तब कहीं जाकर मंत्री पद पर बने रहने को बहुत सहज भाव से राज़ी हो गए .. ..
और सूत्र ये भी बता रहे हैं कि - अब सब ठीक-ठाक कर लिया गया है - और इस कार्य में केंद्र के कई अनुभवी मंत्रियों और संघ के पदाधिकारियों ने अहम् भूमिका निभाई .. ../

मेरे दिमाग की बातें - दिल से .. ब्रह्म प्रकाश दुआ

1 comment:

  1. Prime time with Ravish 20Mar17; योगी आदित्यनाथ पर बवाल क्यों [ चर्चा ]
    Ravish Kumar Fan Club
    https://youtu.be/mkMbHZ3r0tw
    Published on Mar 20, 2017
    Ravish kumar ndtv prime time episode on Yogi Adityanath new cm of UP.

    ReplyDelete