Thursday 18 January 2018

// 'पद्मावती' 'पद्मावत' की जय !!.. चारों खुजलियों की ऐसी की तैसी !!.. ..//


सुप्रीम कोर्ट ने 'पद्मावत' पर चार राज्यों द्वारा लगाया गया बैन हटा दिया है..

स्पष्ट हुआ भाजपा शासित चारों राज्यों द्वारा असंवैधानिक हरकत पटकी गई थी.. जो गंदी ओछी शर्मनाक धर्म-जाति की सोची समझी राजनीति के तहत ही करी गई थी.. जिसमें भाजपा पारंगत भी है.. 

सबसे शर्मनाक हरकत तो मध्यप्रदेश के शिवराज द्वारा पटकी गई थी.. जिसके द्वारा फिल्म तो छोडो - 'घूमर' डांस के गाने तक को बैन कर दिया था.. इसलिए मुझे तो डर लग रहा था कि इस पागलपन की वजह से कई भवनों में जो 'झूमर' लगे हैं कहीं इनके देशभक्त झुमरू कार्यकर्ता सनक में आकर अपने 'घूमर' का गुस्सा ये सारे 'झूमर' तोड़-ताड़ ना निकाल दें.. क्योंकि पागलपन सनक उन्माद साज़िश धूर्तता आदि  की कोई सीमाएं थोड़े ही होती हैं..

इसलिए अब भाजपा को थोड़ी शर्म भी आनी चाहिए.. पर आएगी नहीं .. शर्तिया नहीं आएगी.. क्योंकि इनका सारा दारोमदार टिका है इनकी मुख्य विचारधारा पर जिसका सूत्र है - "या बेशर्मी तेरा ही आसरा"..

और हाँ अब देखना होगा कि करणी सेना अपनी आन-बान-शान बचाने के लिए या आन-बान-शान गंवाने के लिए और क्या-क्या नहीं करती है या क्या-क्या करती है..

तो बोलो 'पद्मावती' की भी और 'पद्मावत' की भी जय !!..
और चारों खुजलियों की ऐसी की तैसी !!..

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment