Monday 12 February 2018

// दो इंजनों की सरकारें !! .. क्या हुआ भाप लीक हो गई ?? .. ..//


भक्तु और भक्त कह रहे थे कि मोदी ने सही कहा है कि डबल इंजन की सरकारें होंगी तो ही विकास हो सकेगा..

यानि हुआ यूं है कि दोनों इंजन की भाप लीक हो गई .. दम बचा नहीं - विकास पैदा हुआ नहीं.. ..

वैसे भी जब दो इंजिन टकराते हैं तो दुर्घटना होती है.. कुछ पैदा वैदा थोड़े ही होता है..

लेकिन इस बीच एक और बात मोदी के आड़े आ गई .. उन्हें लगा कि नेहरू ने स्टेशन तो बनाए ही नहीं थे .. और इंदिरा गाँधी ने पटरियां तो बिछाई ही नहीं थीं .. और राजीव ने बिना किसी प्लानिंग के ढेर सारे इंजिन बना पटक दिए थे .. तो बेचारे इंजिन कहाँ दौड़ाएं कैसे दौड़ाएं ??..

बेचारा बदनसीब !!.. इससे कुछ करते ही नहीं बना.. कुछ न कुछ आड़े आता रहा.. और तो और नेहरू इंदिरा राजीव के बाद जैसे तैसे कुछ करने का दावा करने की जुगाड़ कर ही रहा था कि राहुल आड़े आ गया.. पूछ बैठा राफेल का क्या घपला किया ??..

अब बताओ जो काम करेगा गलती तो उसी से होगी ना.. जो भ्रष्टाचार करेगा पकड़ा तो वो ही जाएगा ना.. वर्ना तो देख लो 2G वाले और जीजाजी तो मस्त घूम रहे हैं - और मोदी-शाह लपेटे में उलझ निपट रहे हैं कि नहीं ??..

बेचारे नेहरू गाँधी परिवार के सताए दबाए शोषित वंचित पीड़ित गरियाए लजाए और राहुल द्वारा उंगलाए मानवी.. है ना !!

ब्रह्म प्रकाश दुआ
'मेरे दिमाग की बातें - दिल से':- https://www.facebook.com/bpdua2016/?ref=hl

No comments:

Post a Comment